Without ITR GST,1 करोड़ तक लोन के लिए Best तरीका

Without ITR GST by swadeshi finance

Without ITR GST के 1 करोड़ तक लोन कैसे पाए, लोन लेकर व्यापर करना या घर बनाना या घर खरीदना आजकल आम बात हो गया है,बिना लोन लिए कोई काम भी नहीं हो पा रहा है और लोन लेने के लिए लोग आज के समय में सबसे ज्यादा परेशान भी हो रहे है आज हम आपको एकदम अलग सरल तरीका बताएँगे जिससे आपको भी लोन लेने में परेशानी नहीं होगा |

ग्राहकों को कँहा होती है परेशानी.

ग्राहकों को ये नहीं मालूम होता की हमें लोन लेने के लिए किन – किन आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होगा खैर छोड़िये हम बताएँगे की without ITR GST लोन कैसे मिलेगा, बहुत से बैंक और NBFc कंपनी आपको Pre-Approved पर्सनल लोन या बिज़नेस लोन देते है आपकी क्रेडिट स्कोर और पहले चल रही लोन खाते के रख-रखाब को देखकर.

लेकिन अगर आप without ITR GST के लोन लेने का प्लान बना रहे है तो आप NBFc कमपनी में Secure बिज़नेस लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है वो भी 1 करोड़ तक |

सिक्योर बिज़नेस लोन क्या होता है ?

सिक्योर बिज़नेस लोन आपको नहीं मालूम तो तो हम बताते है ये एक तरह का सुरछित लोन होता है जो बैंक या NBFc कमपनी अपने दिए हुए लोन की राशि को सुरछित करते है , बैंक या NBFc अपने लोन को सुरछित करने के लिए आपके घर या दुकान की प्रॉपर्टी पेपर को अपने यहाँ गिरवी रख लेते है और उसके बदले आपको लोन देते है

Without ITR Gst के कौन सा लोन मिलता है ?

Without ITR GST , swadeshi finance
  1. होम लोन
  2. कंस्ट्रक्शन लोन
  3. लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP)

1. होम लोन– लेने के लिए आपको जयादा दस्तावेज की जरुरत नहीं होता है, होम लोन आपको कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने के लिए दिया जाता है, आपको सिर्फ आधार कार्ड,पैन कार्ड,फोटो, बैंक खाता का स्टेटमेंट और घर का दस्तावेज यानि सेल डीड, ATS यानि एग्रीमेंट पेपर जो सेलर और बायर के बिच बनता है, इसके अलावा एक उद्द्योग आधार प्रमाणपत्र की आवश्य्कता होगा |

2.कंस्ट्रक्शन लोन– अगर आपके पास पहले से खली प्लाट है और आप उसपे रहने के लिए घर या दुकान बनाना चाहते है तो दिया जाता है इसमें भी वही दस्तावेज लगेगा जो होम लोन के लिए होता है,सिर्फ अलग से Approved floor plan और Estimate किसी इंजीनियर से बनबा कर दे सकते है |

3.लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP)– ये एक तरह का सुरछित बिज़नेस लोन होता है इसे लेने के लिए आधार कार्ड,पैन कार्ड,फोटो,उद्योग आधार प्रमाणपत्र (MSME),और सेल डीड यानि दस्तावेज से ही जायेगा |

लोन लेते समय किन किन बातो का ध्यान रखेँ

आप जब भी लोन का प्लान करते हो तो आपको कुछ खास बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे की लोन किट पे साइन करते समय लोन एग्रीमेंट में सेंक्शन लेटर पे आपके लोन का EMI लोन राशि व्याज दर, इसलिए बता रहा हु की लोन किट पे साइन करते समय ग्राहक कुछ नहीं देखते है और अपनी सहमति दे देते है, जिससे बाद में परेशानी का सामना करना परता है,

लोन कैलकुलेटर — यहाँ देखे

Without ITR GST लोन के लिए क्रेडिट स्कोर एवं अन्य जानकारी

Without ITR GST लोन के लिए आपके क्रेडिट स्कोर 600+ होना चाहिए है लेकिन खास बात की आपका अगर क्रेडिट स्कोर डाउन है तो आपको अपने चल रहे किसी प्रकार का क्रेडिट कार्ड या लोन का बकाया भुगतान यानि overdue नहीं रहना चाहिए नहीं तो आपका लोन का फाइल बैंक या NBFc कंपनी द्वारा रिजेक्ट कर दिया जायेगा,क्रेडिट स्कोर देखे.

अगर आपको हाउसिंग लोन लेने में कोई परेशानी हो रहा है तो आप हमसे भी डायरेक्ट संपर्क कर सकते है हम आपको सही तरीके से गाइड कर सकते है और आपको लोन लेने में हो रही परेशानी का समाधान कर सकते है हम जो भी बताये है वो हमारे 5 साल के अनुभव है |.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *