20 साल का होम लोन कैसे जमा करे 5 साल में ?

Home loan by swadeshi finance

20 साल का होम लोन 5 साल में कैसे जमा करे,आज हम इसके बारे में ही बात करेंगे क्युकी आजकल लोग लोन के दलदल में फंस चुके है और परेशान हो चुके है, हमलोग इसपे आज बिस्तार से समझेँगे |

होम लोन लेने के बाद की परेशानी

आज के समय में घर बनाना हो या घर खरीदना हो सबसे पहले होम लोन की ही जरुरत परती है और लोग लोन के बाद,लम्बे समय का लोन री-पे को लेकर हमेसा परेशान ही रहते है,लोगो को ये भी नहीं मालूम होता है की आप अपने लोन को कम से कम समय में जल्दी क्लोज कर सकते है, ये हर कोई बताना भी नहीं चाहता है क्युकी इससे बैंक को ही फायदा होता है क्युकी आप जितना ज्यादा समय के लिए लोन लेते है उससे उतनी ही ज्यादा कमाई व्याज से होता है, लेकिन कोई बात नहीं आपको हम बताएँगे लोन के बोझ से जल्दी फ्री होने का तरीका |

होम लोन swadeshi finance

होम लोन के लिए पात्रता

होम लोन पात्रता के लिए आप जब बैंक या NBFC के पास जाते है तो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करता है इसके साथ साथ आपसे पूछते है की आप किस उद्देश्य से लोन ले रहे है अगर आप घर खरीद रहे है तो आपको निचे दिए गए लोन से जुड़े हुए दस्तावेज देने के लिए बोला जाता है

Home Loan
KYCAddress ProofIncome ProofProperty Paper
Applicant and co-appApplicant and co-applicantIf salaryed customerCurrent owner Sale Deed
Adhar cardAdhar card / Voter id / D.L. / Ration cardLast 3 Month salary slipLast 13 year chain
Pan cardPasspoert / Birth Certificate / Property paperLast 6 Month bank statementlast year Rasid (lagan rasid)
Passport size photoAny other government documentForm 16 last 2 yearMutation
SOA (if any loan currently running)currently Khatiyan/khatauni
Estimate And floore Plan
If Self EmployedIf purchase loan than required ATS (agreement to sale)
ITR Last 3 year with COI,P.L., B.L.
GST Certificate with 1 year return
Last 1 year bank statement Current A/C
Last 1 year bank statement saving A/C
Any other loan statement ( SOA)

इसमें दर्शाया गया दस्तावेज आपको आपके जरुरत के हिसाब से लिया जाता है, अगर आप खली जमीन पे कंस्ट्रक्शन या दुबारा से बना रहे है तो आपको ATS यानि एग्रीमेंट की जरुरत नहीं होगी आप जब घर खरीद रहे हो तब इसका जरुरत होगा,अगर अपने घर की रेनोवेशन कर रहे हो तब आपसे मैप और एस्टीमेट मांगा जा सकता है यहाँ आपको किस Architecher Engineer से जरुरत के हिसाब से तैयार करवा कर रख सकते है और वही बैंक को दे सकते है जिससे बैंक या NBFC को लोन करते समय कठिनाइयों का सामना न करना पड़े

होम लोन की अवधि को जाने विस्तार में

आप जब भी होम लोन लेते है तो आपको लोन की शेडूल को समझने में गरबर कर देते हो, ROI और लोन की समय अवधि को भी विस्तार में समझना चाहिए, हमने सिर्फ लाख रूपए के होम लोन के बारे में बताया है उदाहरण के लिए, गूगल पे होम लोन कैलकुलेटर बहुत से बैंक और वित्तीय संस्थानों पे वेबसाइट पे उपलब्ध है लेकिन बैंक द्वारा की हुयी गणना हम आपके साथ साझा कर रहे है.

होम लोन EMI calculator swadeshi finance
होम लोन EMI Details by swadeshifinance

बैंक या NBFC को हमलोग सीधा दुगुना पैसा दे रहे है 20 साल की अवधि से छुटकारा पाने के लिए आपको सीधा तरीका बताएँगे जिसे आप लोन के दलदल से जल्द ही बाहर निकल सकते है |

कम समय में होम लोन कैसे चुकाए ?.

कम समय में होम लोन चुकाने के लिए जब आप होम लोन लेते है तो RBI की नियम व् शर्तो को आपलोग नहीं पढ़ पाते है जिसके वजह से आप हमेसा परेशान ही रहते है, आप समय समय पर EMI जमा करते रहे और साथ में अपने शाखा प्रबंधक से संपर्क करे और उनसे पार्ट पेमेंट के बारे में अच्छी तरह से समझ ले और हर 90 दिनों पे या उससे पहले लोन हिस्सा का 25 % तक की राशि को जमा करे और शाखा प्रबंधक से बोले की मूलधन यानि Principle राशि को लोन खाते से कम कटौती करना है ऐसा करने से आपके होम लोन का बोझ जल्दी ही ख़तम हो जायेगा |

प्रिय पाठक उम्मीद करता हु की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी आप अपना सुझाव हमें कमेंट करके अवस्य बताये जिससे हमें हौसला बढे और आपको अच्छी जानकारी बताते रहे |

क्रेडिट स्कोर जाने

2 thoughts on “20 साल का होम लोन कैसे जमा करे 5 साल में ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *