आपने सही सुना अब CIBIL स्कोर के बिना भी लोन मिल सकेगा, क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों को RBI ULI सिस्टम जल्द लागू करने का निर्देश दे दिया है,और उम्मीद है जल्दी लागू हो जाएगा |
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रमन यादव है मै पिछले 5 वर्ष से अधिक समय से बैंक और एनबीएफसी के लिए लोन का फाइल सोर्स करता हूं और हजारो लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन दिलवाया भी हूं आसानी से , आज हम आपको बताएँगे अब लोन लेने के लिए Cibil स्कोर की कोई जरुरत नहीं होगी क्युकी RBI ULI के द्वारा लॉंच किया जा चूका है इसके माध्यम से लोन भी रिजेक्ट नहीं होगी और आसानी से लोन भी प्राप्त कर पाएंगे |
ULI लोन क्या है?
RBI ULI सिस्टम भारत सरकार द्वारा एक नई टेक्नोलॉजी है जिसके माध्यम से लोन लेने के प्रोसेस को बिलकुल आसान और तेज बनाने के लिए बनाया गया है, इसका मूल उद्देश्य है की लेंडर्स और ग्राहकों की लागत को कम करना और इसको बड़े पैमाने पर उब्लब्ध करना है जिससे ग्राहकों लोन के लिए लम्बे समय का इंतजार न करना पड़े |
उली वर्सेस यूपीआई क्या है?
आइये बारीकी से समझते है RBI ULI और UPI दोनों में क्या महत्वपूर्ण अंतर है |
1. ULI सिस्टम
ULI यानी Unified Lending Interface एक ऐसा सिस्टम है जिससे अब आपको लोन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। RBI के इस RBI ULI सिस्टम से आपका CIBIL स्कोर, इनकम और प्रॉपर्टी से जुड़ी सारी जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर बैंकों को मिल जाएगी, जिससे लोन मिलना पहले से कहीं आसान और तेज़ हो जाएगा,और आसानी से लोन मिल जायेगा बिना किसी देरी किये और सब कुछ पारदर्शी होगी साथ की ऋणदाता और उधारकर्ता के लिए लागत को कम करेगा |
2. UPI
UPI का मतलब होता है Unified Payment Interface आसान शब्दों में कहें तो ये एक ऐसा सिस्टम है जिससे आप तुरंत और बिना किसी रुकावट के पैसे भेज या पा सकते हैं। चाहे ऑनलाइन शॉपिंग हो या किसी दोस्त को पैसे ट्रांसफर करने हों, UPI सब कुछ चुटकियों में कर देता है, इसका उपयोग पैसे की लेन देन के लिए किया जाता है, यह वास्तबिक समय के भुगतान करने के लिए उपयोग किया जाता है |
आइये समझते है RBI ULI सिस्टम और Cibil स्कोर को
Cibil स्कोर या Credit स्कोर ये 3 अंको का संख्या होता है जो बैंको और NBFCs कपनी के साथ फाइनेंसियल को दर्शाता है और इसको देखकर ऋणदाता लोन देने की योजना बनाते है इस 3 अंको की संख्या में अगर स्कोर 900 + होता है तो उसको सबसे अच्छा माना जाता है जबकि 300 से 500 के बिच की संख्या को बहुत ही कमजोर माना जाता है और इस स्कोर पर लोन मिलना भी मुश्किल ही है क्युकी जब आपका Cibil स्कोर ही ख़राब हो तो लोन कैसे मिलेगा, लेकिन अब ऐसा नही होगा,
क्युकीअब इसी को सरल करने के लिए RBI ULI सिस्टम को RBI द्वारा 2023 में ही लंच किया था लेकिन ULI को बैंक और गैर बैंकिंग सेवाएं अभी तक लागु नहीं किया था और अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कड़ी निर्देश पर इसे लागु किया जा रहा है इससे लोन लेना काफी आसान हो जायेगा और चाहे आपका सिबिल RBI ULI सिस्टम से सबको मिलेगा लोन CIBIL स्कोर की नहीं होगी जरूरत,RBI का धमाकेदार फैसला |
ULI लोन अप्लाई ऑनलाइन
अब RBI का ULI सिस्टम लोन लेने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना रहा है। आपको बस गूगल पर ‘ULI’ सर्च करना है और टॉप पर दिखाई देने वाली Reserve Bank Innovation Hub की वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल करनी है। वहीं से आप सारी जानकारी ले सकते हैं। उसपे Click करके ओपन करे फिर लोन से सम्बंधित सारी जानकारी को ध्यान से पढ़े और वीडियो देखे।
Casino mirror reconnects you with your saved games
Лаки Джет подходит как новичкам, так и профи — играй на Lucky Star.
Микрокредит до зарплаты — быстро и удобно